‘ये व्लॉगर पूरी तरह से पागल हो गए हैं…’

वीडियो वायरल होने के बाद कपल को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है, ऐसा लग रहा है कि दोनों की शादी हाल ही में हुई है. दूल्हा, दुल्हन से पूछ रहा है कैसी रही हमारी सुहागरात? इसपर दुल्हन ने जवाब दिया अभी हुई कहां है? इसपर दूल्हे ने कहा हां, ये बात तो है कि अभी हुई कहां है. इसके बाद दोनों बेड की ओर गए और सजावट दिखाने लगे.